scorecardresearch
 
Advertisement

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर टीवी की बहुओं ने खरीदा सोना

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर टीवी की बहुओं ने खरीदा सोना

अक्षय तृतीया पर टीवी की छोटी बहुएं कर रही हैं सोने की खरीदारी. शो गुलाम की देवरानी और जेठानी शिवानी और मालदावाली को पसंद हैं झुमके. तो ये यही खरीदने निकली हैं. रानी ईशा सिंह भी अपने लिए गहनों की शॉपिंग कर रही हैं. मुंबई के अनमोल ज्वेलरी स्टोर में आज ईशा सिंह झुमके और गहने भी पसंद आए हैं. उन्होंने अलग-अलग अंगूठी भी देखीं. खासतौर पर उनको पसंद आई है बटरफ्लाई रिंग. वहीं दिशा परमार भी आज कर रही हैं अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शॉपिंग. दिशा को भा रही है चोकर की वैरायटी जिसे देख कर वह कंफ्यूज हो रही हैं. टीना दत्ता भी आज निकली हैं अपनी दोस्त के साथ गोल्ड की शॉपिंग करने. मुंबई के मशहूर मनुभाई ज्वेलर्स में जहां लगा है अक्षय तृतीया पर खास क्लेकशन. टीना ने खरीदी है अपने लिए स्पेशल डायमंड रिंग.

Advertisement
Advertisement