सीरियल 'बेहद' में जब से माया और अर्जुन की शादी हुई हैं तब से यह दोनों जेल के चक्कर लगानें में लगे पड़े हैं. माया के पापा अश्विन की डेथ मिसट्री काफी ज्यादा कॉन्फयूसिंग होती जा रही हैं. शो में चल रहा हैं हाइ ड्रामा. माया की मांजाह्नवी हो गई है लापता. मां की पूछ ताछ करने माया और अर्जुन जाते है जेल. लेकिन उन्हें क्या पता था कि जेल जान उनके लिए भारी पड़ जाएगा. दरअसल अर्जुन को डाल दिया जाएगा जेल में . वही दूसरी ओर माया की मां सुसाइड करने की कोशिश करने में लगी हुई हैं