SBB संग देखिए कैसी चल रही है टीवी एक्ट्रेस वैष्णवी मैकडोनाल्ड की क्रिसमस की तैयारियां. इस मौके पर वैष्णवी ने स्पेशल तरीके से घर को सजाया है. दिव्या और सृष्टि की सासू मां महिमा यानी वैष्णी मैकडोनाल्ड ने अपने पति के साथ किया रोमांटिक डांस. उन्होंने सास, बहू और बेटियां संग सजाया अपना घर. हर बार की तरह इस बार भी वैष्णी ने दोस्तों और परिवार संग मिलकर क्रिसमस ट्री सजाया है.
Vaishnavi Macdonald celebrates Christmas every year with her family. She throws a party for friends and family and decorates her house and prepares cake. This year as well, Vaishnavis house was all decked for Christmas party. Vaishnavi is married to her childhood sweetheart Leslie Macdonald, who is an Anglo Indian. The couple also shared a romantic dance before guests started arriving for the party.