सीरियल में सिमर के हाथों हो रही है गुंडे की कुटाई और हो भी क्यों ना आखिर उसने अपनी गंदी नजर सिमर की बेटी अंजली पर जो डाली थी. अब तो ये गुंडा अंजली तो क्या किसी को भी नजर उठा के देखने लायक नहीं रहेगा. कलर्स के शो 'ससुराल सिमर का' में सिमर और उनके बच्चों की कहानी को आगे बढ़ाया जा रहा है.