scorecardresearch
 
Advertisement

स्वाभि‍मान: करण की कामयाबी पर चौहान हाउस में हुई फैमिली पार्टी

स्वाभि‍मान: करण की कामयाबी पर चौहान हाउस में हुई फैमिली पार्टी

सीरियल 'स्वाभिमान' में जश्न का माहौल है. दरअसल चौहान परिवार के बेटे करण का प्रमोशन हो गया है और वो कंपनी के CEO बन गए हैं. इसी खुशी में परिवार ने दूसरे सदस्यों ने करन के लिए पार्टी ऑर्गेनाइज की है. इस खुशी के मौके पर एक बार फिर पूरा परिवार मिलकर एक दूसरे को प्यार बांटता नजर आ रहा है. हालांकि‍ एलर्जी होने की वजह से करण बहुत परेशान भी है...  

Advertisement
Advertisement