सोनी टीवी के सीरियल 'पेशवा बाजीराव' में नासिर ने बाजीराव की पत्नी काशी बाई को किडनैप कर लिया है. इस बात पर बाजीराव कहा चुप बैठने वाला है. फिर क्या था वो पहुंच गया नासिर की काल कोठरी में अपनी पत्नी को बचाने और उसे सबक सिखाने के लिए. अब देखना होगा की बाजीराव बिना हथियार के कैसे अपनी पत्नी को बचा पाता है.