scorecardresearch
 
Advertisement

दीपिका-पीयूष की हुई अनोखी शादी

दीपिका-पीयूष की हुई अनोखी शादी

सीरियल 'ढाई किलो प्रेम' में एक अनोखी ही शादी हो रही है जिसमें दीपिका पीयूष का हाथ पकड़ने के बजाय पीयूष की व्हील चेयर पकड़कर सात फेरे ले रही हैं. वैसे कहते है ना जो किस्मत में होता है वो ना चाहकर भी मिल ही जाता है. ऐसा ही कुछ पीयूष के साथ हुआ. वे जितना इस शादी से बचना चाहते थे उतना ही इसमें फंसते चले गए और अंत में उन्हें दीपिका से शादी करनी ही पड़ी. उन्होंने काफी कोशिश की इस शादी से बच जाएं. कभी बेड के पीछे छिप के बैठ गए तो कभी ना चाहते हुए भी अपना पैर तोड़ बैठे लेकिन अंत में उन्हें इस रिश्ते की डोर में बंधना ही पड़ गया. 

Advertisement
Advertisement