scorecardresearch
 
Advertisement

'एक था राजा...' में रानी करेंगी विक्रमजीत का पर्दाफाश

'एक था राजा...' में रानी करेंगी विक्रमजीत का पर्दाफाश

सीरियल 'एक था राजा एक थी रानी' में रानी ने पूरी प्लानिंग कर ली है विक्रमजीत के असली इरादे सामने लाने की. दअरसल विक्रम राजा की बहन साक्षी पर गंदी नजर डाल रहा है जिसका पता रानी को चल गया. अब विक्रम की हल्दी वाले दिन रानी साक्षी जैसे कपड़े पहनकर एक चाल चलने वाली है जिसमें राजा भी उसका उसका साथ देगा. अब देखना ये होगा कि रानी विक्रम की पोल खोलने में कामयाब होती है या नहीं. 

Advertisement
Advertisement