scorecardresearch
 
Advertisement

इश्कबाज में पहुंची इस प्यार को क्या नाम दूं-3 की टीम, अाएगा ये ट्विस्ट

इश्कबाज में पहुंची इस प्यार को क्या नाम दूं-3 की टीम, अाएगा ये ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल 'इश्कबाज' में हो गई है 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' के अद्वय सिंह रायजादा की एंट्री. इससे भी मजेदार बात तो ये है कि अदव्य ने आकर अनिका और शिवाय के बीच हो रहे झगड़े को भी खत्म करवा दिया है. और अब ये लव बर्ड्स एक बार फिर एक हो गए हैं. वैसे इश्कबाज में इसके अलावा भी कई जगह खिचड़ी पक रही है. दरअसल अनिका और उनके देवर रूद्र ,'दिल जलाओ' मिशन पर निकल पड़े हैं जिसमें वो दोनों मिलकर शिवाय को जला रहे हैं. अब ये मिशन कितना सक्सेफुल रहता है, ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता लगेगा. बहरहाल तब तक अनिका-शिवाय की ये खिटपिट हमारे लिए काफी एंटरटेनिंग साबित हो रही है...  

Advertisement
Advertisement