सीरियल 'नामकरण' में नील और अवनी के बीच प्यार की शुरुआत हो गई है. तभी तो देखिए नील कैसे अवनी को अपने हाथों से सजा रहा है और मंगलसूत्र पहना रहा है. पर आपको बता दें कि ये कोई प्यार नहीं है बल्कि नील अपनी बैबे के लिए अवनी को तैयार कर रहा है ताकि उनपर अवनी का अच्छा इंम्प्रेशन पड़ सके.