सास बहू और बेटियां पहुंचा सीरियल 'नामकरण' के सेट पर जहां आज नील और अवनि मस्ती के मूड में दिख रहे है. जहां एक और अवनि बनी अदिति अपनी खूबसूरती का राज खोल रही हैं वहीं दूसरी ओर नील बने जैन अपने दोस्त गौतम के साथ जोक्स क्रैक करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच अवनि का मेकअोवर हो गया है और वह दिखीं नाक में बाली और आंखों में गहरे काजल के साथ. कैसा है उनका ये नया लुक, देखें इस वीडियो में...