scorecardresearch
 
Advertisement

नामकरण में अवनि हुई लापता, नीला ने कर डाला तांडव

नामकरण में अवनि हुई लापता, नीला ने कर डाला तांडव

स्टार प्लस के शो 'नामकरण' में एक गजब का टि्वस्ट आ गया है. दयावंती ने अवनि को किडनैप करके उसे लकड़ियों के बीच जलने के लिए छोड़ दिया है. साथ ही जब अवनि की मां नीला को अवनि के लापता होने की खबर मिलती है तो वो अपना रूद्र रूप धारण करके काली मां के सामने तांडव करने लगती हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या काली मां नीला की पुकार सुनकर अवनि की जान बचा पाएगी या दयावंती अपने मकसद में कामयाब हो जाएगी...  

Advertisement
Advertisement