सास बहू और बेटियों ने कर डाली है टीवी शोज की बहुओं की आंखों पर रिसर्च. कहते है ना आखें मन की हर बात बयां कर जाती है. ऐसा ही कुछ इन एक्ट्रेसिज के साथ हुआ. जहां एक ओर नायरा की आखें शरारते करती दिख रहीं थी वहीं अलबेला की पूजा ने तो अपनी आखों से ही अभिनय कर डाला. देखिए बाकी की एक्ट्रेसिज की जादू भरी आंखों की कहानी...किसकी आंखों में भरा है प्यार तो किसकी आंखों में छिपे हैं राज...