सीरियल 'साथ निभाना साथिया' के मोदी हाउस में चमत्कार हो गया है. जी हां, जो कोकिला मोदी कल तक समीरा की जान की दुश्मन बनी हुई थी वो अचानक समीरा से गले मिलने लगी. आखिर माजरा क्या है? दरअसल प्यार-व्यार कुछ नहीं है ये तो समीरा की एक चाल है. समीरा कोकिला के सामने अच्छी इस लिए बन रही है ताकि कोकिला को यकीन हो जाए कि वो सुधर गई है.