सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में खुशी का माहौल है और हो भी क्यों ना आखिर उनकी फेवरेट बहुएं जो घर वापस लौट रही हैं. दरअसल उर्मी के फोन में सीता, समीरा और उसके भाई की सारी बाते रिकॅार्ड कर लोती हैं जिसमें समीरा का भाई अपनी और अपनी बहन की सारी पोल खोल देता है. बस फिर क्या था पूरे घर के साथ साथ रिकी को भी समीरा की सारी सच्चाई का पता चल जाता हैं और वो समीरा के भाई पिंकू को कसकर थप्पड़ जड़ देता है.तो क्या अब समीरा हार मान लेगी ? ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चल पाएगा.