सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के कार्तिक नायरा फिल्मी तरीके से रोमेंस करते नजर आ रहे हैं. नायरा अपने रवीना टंडन वाले अंदाज में टिप टिप बरसा पानी पर डांस कर कार्तिक को अपने प्यार में दीवाना बना रही हैं वहीं कार्तिक भी अक्षय कुमार के अंदाज में काफी खूब लग रहे हैं.