सीरियल ये 'रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा संसकारी बहू से धाकड़ बहू के अवतार में आ चुकी है. तभी तो देखिए कैसे नायरा दबंग अवतार में बाइक राइड करके दादी को मनाने पहुंच गई है. दरअसल कार्तिक की दादी कार्तिक से नाराज होकर घर छोड़कर चली जाती है लेकिन हमारी बहू ऐसा कैसे होने दे सकती है. बस फिर क्या था नायरा मस्त बाइक पर सवार होकर चल पड़ती है दादी को घर वापिस लाने. वैसे नायरा के इस प्लान में कार्तिक भी उनका साथ दे रहे हैं.