सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि नायरा आज एक अलग ही अवतार में नजर आ रही हैं. उनका ये ग्रीन गाउन उन पर काफी खिल रहा है. वैसे कार्तिक भी सूट बूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. पर ये सब है किसलिए ये भी तो जान लीजिए. दरअसल कार्तिक नायरा को अपने फ्रेंड की पार्टी में ले जाते हैं. लेकिन नायरा अपने साथ कीर्ति को लेकर चलने की जिद करती है. फिर जब ये तीनों पार्टी में पहुंचते है तो गार्ड उन्हें पार्टी में जाने से रोक देता है. पता चलता है कि पार्टी में सिर्फ कपल एन्ट्री अलाउड होती है. बेचारी कीर्ति को अपना मन मारकर कार्तिक और नायरा को पार्टी में भेजना पड़ता है और खुद घर वापस लौट जाती है.