सीरियल पवित्र रिश्ता में ओवी की सालों बाद वापसी हुई है और माना जा रहा था कि अर्जुन और पूर्वी को मिलाने के लिए उनकी वापसी हुई है, लेकिन वो जोड़ी मेकर की बजाय जोड़ी ब्रेकर बनते दिख रही हैं.