सीरियल पिया अलबेला के नरेन की पिटाई हो रही है. यहां जीजा-साले में झड़प हो रही है. अनुज अपनी बहन के साथ हुए अत्याचारों का बदला लेना चाहता है. नरेन पूजा से माफी मांगना चाहते हैं लेकिन बदले में उन्हें पूजा की नफरत मिलती है. पूजा की नफरत देखकर वह रोने लगते हैं. लेकिन नरेन भी कहां हार मानने वाले हैं. वह पूजा को मनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.