'साथ निभाना साथिया' में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस चल रहा है. दरअसल कोकी जेल से भागकर शिव मंदिर आती हैं और वहां उन्हें सीता मिलती है. लेकिन तभी वहां गौरा के भेजे हुए गुंडे आ जाते हैं और सीता को ले जाने लगते हैं. उसी समय वहां जग्गी आ जाता है और गुंडों की जमकर धुलाई कर देता है.