ITA अवॉर्ड्स में बैकस्टेज टीवी सेलेब्स के कई अंदाज देखने को मिले. कॉमेडियिन मनीष पॉल बैकस्टेज डांस करते नजर आए. अली असगर इस शो को होस्ट करते दिखेंगे. जिसमें वह हमेशा की तरह इस बार भी लड़की बनेंगे. रेड कारपेट पर रश्मि देसाई, नायरा, ओबेरॉय ब्रदर्स, भाबीजी, मौनी रॉय, रवि दुबे दिखीं. रश्मि इस शाम में चांद लगाने के लिए घूमर गाने पर डांस करेंगी. हमारे SBB वीडियो में देखे कैसे मौनी रॉय, रवि दुबे ने अवॉर्ड नाइट में अपने लुक का जलवा बिखेरा.