दिवाली पर तेनाली राम की शारदा कर रही हैं नॉन स्टॉप हैप्पी डांस, वहीं दूसरी ओर उनकी नॉन स्टॉप शॉपिंग भी जारी है. वे पहुंची हैं एक एग्जीबिशन में, जहां तरह-तरह की ड्रेस और जूलरी हैं. सास, बहू और बेटियां के साथ ये सारी ड्रेस एक-एक कर ट्राय करेंगी प्रियंवदा. तो देखिए कैसी रही प्रियंवदा की दिवाली शॉपिंग.