scorecardresearch
 
Advertisement

स्वाभिमान की टीम ने बनाई आइस्क्रीम

स्वाभिमान की टीम ने बनाई आइस्क्रीम

सीरियल स्वाभिमान में आज चल रही है आइस्क्रीम पार्टी. यहां आइस्क्रीम बनाई और खाई जा रही है. इस दौरान कुणाल, मेघना, नैना और  करण कर रहे हैं भांगड़ा. ये चारों बना रहे हैं तरह-तरह की आइस्क्रीम. जिससे मुंह से निकल रहा है धुआं. ये पूरी टीम खास तौर पर सास, बहू और बेटियां के लिए माइनस 301 रेस्टोरेंट में जमा हुई है. इन सबके बीच आइस्क्रीम बनाने का मुकाबला चल रहा है.

Advertisement
Advertisement