सीरियल स्वाभिमान में आज चल रही है आइस्क्रीम पार्टी. यहां आइस्क्रीम बनाई और खाई जा रही है. इस दौरान कुणाल, मेघना, नैना और करण कर रहे हैं भांगड़ा. ये चारों बना रहे हैं तरह-तरह की आइस्क्रीम. जिससे मुंह से निकल रहा है धुआं. ये पूरी टीम खास तौर पर सास, बहू और बेटियां के लिए माइनस 301 रेस्टोरेंट में जमा हुई है. इन सबके बीच आइस्क्रीम बनाने का मुकाबला चल रहा है.