scorecardresearch
 
Advertisement

टीवी का सुपरसंडे, एक्‍ट्रेसेस ने मनाया करवाचौथ

टीवी का सुपरसंडे, एक्‍ट्रेसेस ने मनाया करवाचौथ

आज टीवी की दुनिया में सुहागिनें करवाचौथ का त्‍योहार मना रही हैं. टीवी की संस्‍कारी बहुरानी ये है मोहब्‍बतें की ईशिता यानी दिव्‍यांका विवेक दाहिया ने अपने फैन्‍स के लिए पिक्‍चर पोस्‍ट की. गौरव खन्‍ना और उनकी पत्‍नी आकांक्षा खन्‍ना भी आज करवाचौथ मना रहे हैं. आकांक्षा ने खास श्रृंगार किया है. ये उनका पहला करवाचौथ है. दीया और बाती हम की भाभोसा यानी नीलू बाघेगा और अरविंद आज सास बहू और बेटियां के साथ मना रहे करवा चौथा. भाभो अपने पति के लिए सालों से ये व्रत रख रहे हैं. इसके साथ ही जल्‍द आने वाला है वाहबिज दोराबजी का शो. इसका नाम है शॉबिज विद वाहबिज. इसके लॉन्‍च में पहुंचे थे वाहबिज के तमाम दोस्‍त पहुंचे हैं. इनमें सनाया ईरानी, दृष्‍ट‍ि धामी, सिद्धार्थ कार्निक और मेघा गुप्‍ता, तनवी ठक्‍कर, माननी मिश्रा शामिल थे. नामकरण के सेट पर बदल गया है नील और अवनि का अवतार. दोनों बदले हुए गेटअप में जूही की बच्‍ची की तलाश में चॉल के चक्‍कर काट रहे हैं. उधर, दीप ले गए हैं अपनी दुल्‍हनिया आरोही को डिनर डेट पर.

Advertisement
Advertisement