जीत गई तो पिया मोरे के सेट पर अधिराज आज घायल हो गए हैं. अपने पिया की ऐसी हालत देखकर देवी का हाल बेहाल है्. दरअसल, कुछ गुंडों ने अधिराज पर हमला कर उनकी ऐसी हात कर दी है. देवी उन्हें घर पर लाई और डॉक्टरों का बुलाया. देवी आज सब बंदिशें ताक पर रखकर अधिराज की केयर कर रही हैं. दूसरी ओर वे मांशा को अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं. दरअसल, वे गुस्से मांशा ने ही भेजे थे.