सीरियल 'दिल से दिल तक' में पार्थ की पत्नी शॉरवरी अमेरिका से वापस आ गई है. इसी खुशी में पार्थ ने पूरे रूम को फूलों से डेकोरेट कर दिया और सिर्फ यही नहीं पार्थ ने शॉरवरी के लिए गाना गाया और साथ ही रोमांटिक डांस भी किया. पर ये खुशी ज्यादा समय तक रहने वाली नहीं है क्योंकि घर में टेनी है जिसके हंगामे कहीं भी शुरू हो जाते हैं.