खबरें आईं थीं कि 'ये हैं मोहब्बतें' के सेट पर पीहू यानी रुहानिका धवन की मां ने रुही यानी अदिति भाटिया के साथ लड़ाई की है. दरअसल एक सीन की शूटिंग चल रही थी, जिसमें रुहानिका को एक्टिंग करने में परेशानी आ रही थी. वो सीन अदिति के साथ थी. शूटिंग में देर होने से अदिति को गुस्सा आ गया. जब सीन खत्म हुआ तो अदिति कृष्णा मुखर्जी के पास गईं और कहा कि रुहानिका के पास दिमाग नहीं है. रुहानिका की मां को जब इस बात का पता चला तो उन्हें बहुत गुस्सा आया और उन्होंने अदिति के साथ जमकर लड़ाई की. इस बात पर अब अदिति ने सफाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है कि वो खुद चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुकी हैं. उन्हें काम करते हुए 17 साल हो गए हैं, तो वो कैसे किसी बच्ची के साथ बुरा बर्ताव कर सकती हैं. अगर किसी ने गलत सुनकर मुझसे लड़ाई की है, तो वो उनकी गलती है.