'शिवाय' में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. दरअसल शिवाय की मां अनिका का पूरा नाम जानना चाहती थी. शिवाय ने जब ये बात अनिका से पूछी तो वो नाराज हो गई और घर छोड़कर जाने की बात करने लगी. शिवाय ने भी अनिका को जाने से नहीं रोका. लेकिन जब अनिका चल गई तब शिवाय उसे मिस करने लगा. वो अनिका के भाई से अनिका को वापस लाने के उपाय पूछने लगा. उसने अनिका को फोन भी किया लेकिन अनिका ने उसका फोन भी नहीं उठाया. दूसरी ओर अनिका, शिवाय और माही का कनेक्शन पता लगाने के लिए जासूसी भी कर रही है.