सीरियल 'बेहद' में अर्जुन की दोस्त सांझ की समय से सगाई हो रही है. सगाई में सांझ बहुत डांस करती हैं. इस सेलिब्रेशन में सांझ के मम्मी पापा भी झूम कर नाचते हैं. लेकिन सांझ की ये खुशियां कुछ समय के लिए ही हैं क्योंकि समय को सांझ से नहीं बल्कि माया से प्यार है. समय ने माया के कहने पर ही सांझ से शादी करने के लिए हां कहा है. लेकिन सगाई में समय का ध्यान सांझ पर है ही नहीं और वो वहां से जल्दी भागना चाहता है. पार्टी में जल्द ही माया और अर्जुन की भी एंट्री होने वाली है. देखना होगा कि सगाई में और क्या-क्या धमाल मचने वाला है.