आज सास बहू और बेटियां पहुंचा सीरियल बेहद में कड़क सास का रोल निभाने वाली वंदना यानी एक्ट्रेस स्वाति शाह के घर जहां उन्होंने बताया कि वो कैसे रखती हैं अपनी फैमिली का ख्याल और रखती है खुद को फिट. साथ ही जानिए उनके घर से लेकर बेहद के सेट तक का सफर और अपने को-स्टार्स से उनकी बॉन्डिंग के बारे में.