'भाग बकुल भाग' की सास-बहू की जोड़ी कोकी और जिगना को तो आप जानते ही हैं. इससे पहले इन दोनों की जोड़ी ने 'बड़ी दूर से आए हैं' में भी साथ काम किया हुआ है. इस बार ये दोनों पार्टनर्स पहुंच गए है सास बहू और बेटियां के साथ मस्ती करने. इन सास बहू की मस्ती देखकर आप इनके फैन हो जाएंगे.