सीरियल भाबीजी घर पर हैं में चल रहा है फुलऑन बॉलीवुड ड्रामा. भाड़े के कपड़े पहन कर विभूति भइया आज अनीता भाभी के सामने दिखा रहे हैं अपनी डॉनगिरी. ये हैं कानपुर के मोस्ट वॉन्टेड डॉन जो दिन में नहीं रात को सम्गलिंग करने निकलता है. अनीता भाभी रोक रही हैं विभूति नारायण को जाने से और गा रही हैं फिल्मी गाना. विभूति पूरी तरह से डॉन के अंदाज में अंगूरी भाभी को दे रहे हैं डॉयलॉग्स क्योंकि अनीता भाभी के तानों से वो हो गए हैं परेशान और बोल दिया है विभूति को ढंग का काम करने के लिए.