'भाबी जी घर पर हैं' में अनीता भाभी भूत बन कर कुछ लोगों को डराती हैं. दरअसल गुलफाम कली अपना दुखड़ा अनीता भाभी के सामने सुनाती हैं, जिसे सुनकर अनीता भाभी कुछ लोगों से बदला लेने का सोचती हैं.'इश्कबाज' में ओबेरॉय हाउस में अनिका के मां की एंट्री हो गई है. दरअसल शिवाय की मां एक बार डांसर को अनिका की मां बनाकर घर में ले आती है. शिवाय यह देखकर एकदम हैरान हो गया है. शिवाय की मां शिवाय और अनिका के बीच दूरियां लाना चाहती हैं. दूसरी तरफ अनिका को भी जोर का झटका लगा है. उसे पता चल गया है कि शिवाय और माही सगे भाई हैं और वो ये बताने के लिए शिवाय के भाई ओमकारा को बुलाती है.