scorecardresearch
 
Advertisement

धरम के प्यार में पागल भवानी ने दिव्या को लटकाया पंखे से

धरम के प्यार में पागल भवानी ने दिव्या को लटकाया पंखे से

'साथ निभाना साथिया' में भवानी नाती-पोते खिलाने के समय में धरम के प्यार में पागल हो गई है और प्यार भी इतना कि धरम की होने वाली पत्नी दिव्या को उसने पंखे से ही लटका दिया है. उधर विद्या, दिव्या को पूरे घर में ढूंढ रही है. किसी को पता ही नहीं है कि पीठ पीछे भवानी यह खेल खेल रही है. वहीं दूसरी ओर गोपी के बेटे रमाकांत और सीता के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं. दरअसल सीता, रमाकांत के लिए खाना बनाकर लाती है लेकिन रमाकांत को कुछ मीठा खाने का मन है. यह सुनकर सीता तुरंत जलेबी ले आती है और रमाकांत उसे बड़े चाव से खाता भी है.

Advertisement
Advertisement