scorecardresearch
 
Advertisement

'नागिन' के फैशन को दी छोटी बहू ने जोरदार टक्कर

'नागिन' के फैशन को दी छोटी बहू ने जोरदार टक्कर

गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स 2017 में सितारों का फैशन सामने आया. दिखे टीवी स्टार्स के अलग अलग रंग. कोई दिखा ब्लैक गाउन में तो कोई दिखा बॉटल ग्रीन कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में. वहीं टीवी के हैंडसम मुंडे भी किसी से कम नहीं लग रहे थे. गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स की रंग बिरंगी शाम में एक्ट्रेस मोनी रॉय लग रही थी बेहद हॉट. उन्होंने इस शाम के लिए चुना था ब्लैक इवनिंग गाउन जिसने उनके लुक में लगा दिए चार चांद, वहीं शेषा यानी अदा शर्मा ने चुना बॉटल ग्रीन कलर के ऑफ शोल्डर गाउन को जिसमें नागिन लग रही थी ग्लैमरस. दिल से दिल तक की शॉरवरी यानी रश्मि देसाई ने चुना है रेड एंब्रॉडरी ऑफ शोल्डर गाउन जिसमें दिख रही है रेड हॉट, देवांशी बन गई है सुनहरी परी जिसमें वो कर रही है गोल गोल डांस, नागिन की सास आज बन गई है गुलाबो परी. एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने इस बार साड़ी से हटकर पहना है गुलाबी कलर का अनारकली सूट वही बॉलीवुड की हसीनाएं भी लग रही है बेहद हॉट जैकलिन से लेकर मलाइका अरोड़ा दे रही है फैशन के डिफरेंट स्टाइल स्टेटमेंट. कलर्स के परिवार के साथ गोल्डन पेटल अवॉर्डस के बैकस्टेज पर हुई ढेर सारी मस्ती जहां काटा गया केक और खींची गई ढेर सारी सेल्फी.

Advertisement
Advertisement