आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल का जीटीवी पर प्रीमियर हो रहा है और इसके लिए फिल्म की पूरी टीम ने प्रमोशन किया. प्रमोशन के दौरान आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव, साक्षी तंवर और फिल्म के दूसरे स्टार-कास्ट भी मौजूद थे. बता दें कि फिल्म ने चीन में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो कभी भी रिकॉर्ड्स के बारे में नहीं सोचते हैं और सिर्फ अपने काम पर ध्यान देते हैं.