'ढ़ाई किलो प्रेम' में पीयूष और दीपिका में रोमांस चल रहा है. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया है और दोनों कपल डांस कर रहे हैं. हालांकि यह सच में नहीं हो रहा बल्कि दीपिका खुली आंखों से सपना देख रही हैं. आजकल दीपिका हमेशा पीयूष के बारे में सोचती रहती है. उसे लगता है कि पीयूष उसे गुलाब दे रहा है. वहीं दूसरी ओर पीयूष के घर में पीयूष के लिए लड़की देखी जा रही है. पीयूष की बहन ने भी पीयूष के लिए दीपिका को ही पसंद किया है. पीयूष की बहन ने देखा कि दीपिका किस तरह पीयूष का ख्याल रखती हैं, इसीलिए वो पीयूष की शादी दीपिका से करवाना चाहती हैं.