सीरियल दिल से दिल तक में जब से टेनी ने सिद्धार्थ की लाइफ में एंट्री ली है वह तब से ही धमाल मचाने में लगी हुई है. अपनी बीवी शॉरवरी की वापस आने की खुशी में पार्थ ने अपने रूम को फूलों से सजाने का एक सरप्राइज प्लान किया था जो टेनी ने खराब कर दिया. सिर्फ रूम में ही नहीं बाहर भी टेनी हवा हवाही बनी हुई है. सेजल के जाल में फंसी टेनी सीढ़ियों से बस गिरने ही वाली होती है लेकिन पार्थ सही समय पर आकर उन्हें बचा लेते हैं. देखते हैं टेनी आगे क्या क्या हंगामे करने वाली है.