scorecardresearch
 
Advertisement

टेनी ने किया पार्थ का सरप्राइज खराब

टेनी ने किया पार्थ का सरप्राइज खराब

सीरियल दिल से दिल तक में जब से टेनी ने सिद्धार्थ की लाइफ में एंट्री ली है वह तब से ही धमाल मचाने में लगी हुई है. अपनी बीवी शॉरवरी की वापस आने की खुशी में पार्थ ने अपने रूम को फूलों से सजाने का एक सरप्राइज प्लान किया था जो टेनी ने खराब कर दिया. सिर्फ रूम में ही नहीं बाहर भी टेनी हवा हवाही बनी हुई है. सेजल के जाल में फंसी टेनी सीढ़ियों से बस गिरने ही वाली होती है लेकिन पार्थ सही समय पर आकर उन्हें बचा लेते हैं. देखते हैं टेनी आगे क्या क्या हंगामे करने वाली है.

Advertisement
Advertisement