दीपिका अपने बॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम के शो कोई लौट के आया में पहुंची हैं. वो बतौर गेस्ट-डांसर शो में पहुंची हैं. दीपिका वहां जम कर डांस कर रही हैं. हालांकि शोएब इस दिन सेट पर मौजूद नहीं थे. दरअसल गीतांजलि के घर किसी की शादी है, उसी मौके पर दीपिका डांस करने पहुंची हैं.