सास बहू और बेटियां के सीरियल एक्सप्रेस में देखिए सीरियल एक था राजा में राज को अपनी गलती का अहसास हो गया है और वो घायल रानी की सेवा में जुट गया है. वो सुबह-सुबह रानी के लिए नाश्ता बना कर लाता है. सिर्फ नाश्ता ही नहीं वो साथ में गुलाब का फूल भी लाता है. अब देखना होगा कि रानी, राज को माफ करती है या नहीं.सीरियल स्वाभिमान में मेघना की चोरी पकड़ी जाती है. उसकी सास उसके रुम के डस्टबिन में छानबीन कर उस सिम का पता लगा लेती है, जिससे मेघना ने एनके को फंसाने के लिए कॉल किया था.