'एक था राजा' में राजा और रानी का पुनर्विवाह हो रहा है. रानी तो इस शादी से बहुत खुश हैं क्योंकि वो राजा से बहुत प्यार करती हैं लेकिन राजा यह शादी बदला लेने के लिए कर रहे हैं. दरअसल जब राजा और रानी छोटे थे तब रानी की मां ने राजा की मां की विरासत को हड़प लिया था. राजा इसी का बदला रानी और उसके परिवार से लेना चाहते हैं. शादी के बाद दोनों में खूब लड़ाई होने वाली है लेकिन आखिरकार दोनों में प्यार हो ही जाएगा.