सास, बहू आैर बेटियां की टीम पहुंची 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर जहां सुनहरी नागिन यानि कि मौनी रॉय और प्रज्ञा यानि कि सृति झा के बीच सहेलियापा चल रहा था. छोटे पर्दे की ये दोनों एक्ट्रेस मौनी रॉय और सृति झा काफी अच्छी दोस्त है. अपने ब्रेक टाइम से समय निकालकर मौनी अपनी फ्रेंड सृति से मिलने जा पहुंची.