'गुलाम' में रंगीला ने शिवानी की चिता को आग लगा दिया है. दरअसल शिवानी ने वीर पर हाथ उठा दिया था, जिससे घरवालों ने शिवानी की मौत का फरमान सुना दिया. यह काम रंगीला को सौंपा गया. लेकिन रंगीला का दिल पिघल जाता है. वो शिवानी की नकली मौत का खेल रचता है. सबको लगता है कि शिवानी मर गई है लेकिन शिवानी अपनी जान बचाकर निकल जाती है.