'गुलाम' में शिवानी गुडों के बीच फंस गई है. दरअसल मालदा वाली और वीर, शिवानी को मंदिर लेकर जाते हैं, वहां कुछ गुंडे शिवानी पर गोलियां चलाने लगते हैं. शिवानी का पैर गटर में फंस जाता है, जिसकी वजह से वो भाग भी नहीं पाती. ये सारा गेम प्लान वीर का ही है, वो देखना चाहता है कि शिवानी को मुसीबत में देख क्या वीर उसे बचाने जाएगा. वीर भी चालाकी दिखाता है और वीर से छुपकर नोट के बंडल पर गोलियां चला देता है. इससे वहां नोटों की बारिश होने लगती है और गुंडे वहां नोट लेने पहुंच जाते हैं. मौके का फायदा उठाकर रंगीला, शिवानी को बचा लेता है.