सीरियल गुलाम में वीर का किरदार निभाने वाले विकास मानकतला को उनकी पत्नी गुंजन वालिया ने सरप्राइज दिया है. उनकी पत्नी ने सुबह उन्हें कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वो खाना नहीं बना पाएंगी. लेकिन विकास के घर से निकलते ही गुंजन ने उनके लिए उनका फेवरेट खाना बनाया. खाना के साथ उन्होंने केक भी बनाया. केक को बहुत प्यार से उन्होंने सजाया भी. उसके बाद गुंजन सास बहू और बेटियां की टीम के साथ गुलाम के सेट पर पहुंची. गुंजन को अचानक सेट पर देख विकास इमोशनल हो गए. विकास ने सेट पर सबको अपनी पत्नी से मिलाया. इसके बाद सबने एक साथ बैठकर लंच किया.