&tv पर चल रहा है अंबा के घर पर होली स्पेशल कार्यक्रम जहां पर कई टीवी एक्ट्रेस जैसे मौनी रॉय, हिना खान दिखा रही हैं अपने जलवे. इस होली की पार्टी में हो जाती हैं कुछ तना तनी जिस वजह से दरोगा हप्पू सिंह अपनी बंदूक लेकर पहुंच जाते हैं पार्टी का माहौल शांत करने.लेकिन बंदूक में गोली ना होने के कारण हप्पू सिंह चल पड़े खेलने होली और कर दिया सबका मूड फिर से लाइट.