अक्षरा यानी हिना खान लगा रहीं होली पर दबंग वाले ठुमके. दरअसल &tv पर होने जा रहा हैं होली स्पेशल कार्यक्रम जिसमें हिना खान लगाने वाली हैं डांस. अक्षरा का स्टाइल तो देखिए आप भी हैरान रह जाएंगे. काला चश्मा पहने , घाघरा घूमाकर होली के रंग को बना रही हैं खास. बता दें कि यह होली का प्रोग्राम हो रहा हैं अंबा के घर. होली का यह त्यौहार और भी खास बनाने पहुंचे अंबा के सभी घर वाले स्टेज पर, और अक्षरा के साथ मिलकर लगाएं ठुमके. अक्षरा के अलावा नागिन यानी मोनी रॉय और बढ़ो बहू ने भी जम कर डांस किया.