&tv की होली में आज रंगो को उड़ाने और अंबा के घर होली खेलने पहुंच गए हैं 'जमाई राजा' के सत्या यानी रवि दूबे और नागिन की अदा खान. दोनों इस बार जोड़ी में डांस करने पहुंच गए हैं. दोनों स्टेज पर दिखा रहे हैं अपने जलवे. रवि की हीरोपंती और नागिन के लटके झटको ने स्टेज पर धमाल मचा दिया हैं. उनकी ऐसी परफॉर्मेंस को देखकर तो किसा का भी डांस करने का मन कर जाएगा. इन दोनों के अलावा अंबा की बेटी मन्नू और राज ने भी इस होली में काफी धमाल मचाया हैं. अंबा के घर में यह होली का जश्न ज्यादा समय तक चलने वाला नहीं हैं क्योंकि अंबा के घर जो रोका हो रहा हैं वे उनकी बड़ी बेटी गुंजन का हैं लेकिन घुंघट में आ बेठी हैं उसकी छोटी बेटी मन्नु. देखते हैं जब ये घुंघट उठेगा तो क्या क्या धमाके होंगे.