'इश्कबाज' में शिवाय और अनिका के बीच का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. हद तो तब हो गई जब अनिका ने शिवाय के कार में आग लगा दी. दरअसल शिवाय, अनिका से नाराज होकर अपनी कार लेकर निकल जाते हैं. अनिका अपने स्कूटर पर उनके पीछे-पीछे आ जाती हैं. तभी शिवाय की कार की टायर में आग लग जाती है. अनिका आग को बुझाने के लिए कार से पानी निकाल कर कार पर डालने लगती है लेकिन वो पानी ना होकर पेट्रोल होता है, जिससे कार की आग बढ़ जाती है. इससे शिवाय को अनिका पर बहुत गुस्सा आता है. उसके बाद दोनों जंगल में घूमने लगते हैं. वहां दोनों के बीच थोड़ा रोमांस होता है.